विद्युत विभाग में तैनात सुरक्षा गार्ड का लाइसेंसी शस्त्र चोरी मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
ललितपुर। विद्युत भण्डार केन्द्र पर सुरक्षा गार्ड (गनमैन) पद पर तैनात व्यक्ति का शस्त्र होने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बन्ध में गनमैन उन्नाव जिले के थाना बारा सगवर के ग्राम रसूलपुर निवासी अवधेश बहादुर सिंह पुत्र अमरनाथ ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका शस्त्र लाइसेंस नं. 7707 एचपीएमएसबीबीएल 12 बोर/21706 है, जो भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम झांसी द्वारा वर्तमान में विद्युत भण्डार केन्द्र गल्ला मण्डी के पास में गनमैन के पद पर कार्यरत है। बताया कि 25-26 जनवरी 2026 की रात जब वह विद्युत भण्डार केन्द्र पर शस्त्र सहित ड्यूटी कर रहा था, तब उसने अपने शस्त्र पासल में रखकर घड़े के पास रख दी। कुछ देर बाद जब उसे छपकी लग गयी। रात करीब 12 से 12.30 बजे के मध्य जब वह जागे तो देखा कि एक नकाब पोश अज्ञात व्यक्ति उसकी लाइसेंसी शस्त्र मुख्य गेट के नीचे से लेकर भाग रहा था, तभी उसका पीछा किया, लेकिन चोर रात के अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने गनमैन की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।




