नज़ाई बाजार के पास युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या
ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नजई बाजार में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब दुकान के विवाद को लेकर एक व्यापारी ने युवक को अपने घर बुलाकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने घायल युवक को घर के बाहर सड़क पर फेंक दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय सागर पटवा पुत्र हरि पटवा अपनी पत्नी रजनी के साथ दुकान से जुड़े विवाद को लेकर शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे आरोपी प्रकाश अग्रवाल पुत्र प्रेम अग्रवाल के घर पहुंचा था। बताया गया कि आरोपी ने किसी बहाने सागर को घर के अंदर दूसरे कमरे में बुलाया और अचानक चाकू से हमला कर दिया।
घटना के वक्त सागर की पत्नी रजनी दूसरे कमरे में ही पति का इंतजार कर रही थी। कुछ देर बाद जब सागर बाहर नहीं आया तो पत्नी को शक हुआ। इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ सागर को उठाकर तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और शहर में दहशत का माहौल बन गया। लोगों में आक्रोश देखा गया, वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू की,




