उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
मेडिकल कॉलेज में घुटने का की-होल ऑपरेशन सफल
ललितपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के हड्डी रोग विभाग में आधुनिक तकनीक ऑर्थोस्कोपी (की-होल सर्जरी) से घुटने के लिगामेंट का सफल ऑपरेशन किया गया। जालौन के काँच निवासी 38 वर्षीय मरीज आशीष को 20 जनवरी को भर्ती किया गया था, जिसका 21 जनवरी को विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार इस पद्धति में कम दर्द, कम संक्रमण और जल्दी रिकवरी होती है। मरीज को 27 जनवरी को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। प्रधानाचार्य डॉ. मयंक कुमार शुक्ला ने टीम को बधाई दी।




