दहेज में पांच लाख मांगने का आरोप पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुलेंदा में रहने वाली सुन्दरी पुत्री तिलक सिंह यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी एक वर्ष पहले 1 जून 2023 को ग्राम बुड़ेरा निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र जीवन सिंह यादव के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुयी थी। शादी में उसके परिजनों ने 3.51 लाख रुपये नकद, व करीब पांच लाख रुपये का जेवरात और घर-गृहस्थी का सामान दिया था। बताया कि शादी के बाद से उसके ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। बताया कि जब वह पहली बार ससुराल पहुंची तो सास, ससुर, पति व देवर ने गालियां दीं। बताया कि ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रुपयों की मांग की। जब उसने अपने माता-पिता को उक्त बात कही तो परिजनों ने समझा दिया। 5 अगस्त 2024 को 11 बजे उसके पति राजेन्द्र सिंह, देवर अभिषेक, सास जैवकुंवर व ससुर जीवन सिंह ने एकराय होकर उसके साथ अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुये मारपीट कर दी। यह भी आरोप है कि ससुरालियों ने उसे घर से बेदखल कर दिया। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 85, 115 (2), 351 (3), 352 व दहेज उत्पीडऩ अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।