जल स्तर बढऩे से पांच बांधों के गेट खोलकर की जा रही जल निकासी
ललितपुर। जनपद में रूक रूक कर हो रही बारिश एवं मध्य प्रदेश से आने वाले पानी से बांधों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिस कारण पांच बांधों के गेट खोलकर जल निकासी की जा रही है। राजघाट बांध के सहायक अभियंता जेएस भदौरिया ने बताया कि बांध में जल स्तर बढऩे से बांध के गेट नंबर 8, 9 व 10 को आधा मीटर खोलकर 8619 क्यूसिक जल निकासी की जा रही है, माताटीला बांध के सहायक अभियंता तुलसीदास ने बताया कि राजघाट बांध से आ रहे पानी के कारण बांध का जल स्तर बढऩ से बांध के 3 गेट दो फुट खोलकर 7515 क्यूसिक जल निकासी की जा रही है। इसी प्रकार शहजाद बांध के अवर अभियंता ने बताया कि बांध के तीन गेट 2 फुट खोलकर 1992 क्यूसिक, जामनी बांध की अवर अभियंता ने बताया कि बांध के 2 गेट एक फिट खोलकर 3984 क्यूसिक एवं भौरट बांध के अवर अभियंता ने बताया कि बांध के तीन गेट एक फुट खोलकर 650 क्यूसिक जल निकासी की जा रही है।