उत्तर प्रदेश
गांव के किनारे एक गड्ढे में मिला मगरमच्छ, वनकर्मियों ने पकडक़र बेतवा नदी में छोड़ा
ललितपुर। सडक़ किनारे एक मगरमच्छ मिलने से हडक़म्प मच गया। सूचना मिलने पर वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकडक़र बेतवा नदी में छोड़ दिया। बताया गया है कि थाना बार अंतर्गत ग्राम धमना में शनिवार को एक मगरमच्छ सडक़ किनारे स्थित पानी से भरे गड्ढे में लोगों ने देखा तो हडक़म्प मच गया। उन्होंने इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी, जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी ए.के. अवस्थी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मगमच्छ को पकड़ लिया। इसके बाद उसे बेतवा नदी में झरर घाट के पास छोड़ दिया गया। बता दे कि बीते दिनों ग्राम ठाठखेरा में भी मगरमच्छ तालाब के किनारे देखा गया था, जब तक टीम उसे पकडऩे के लिए पहुंची वहां से वह गायब हो गया था।