बुविसे ने किया प्रदर्शन, बोले जीआरपी व आरपीएफ की मेहरवानी से अवैध वेंडरों के हौसले बुलंद, बेच रहे सड़ी खाद्य साम्रगी
ललितपुर, रविवार को बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में स्थानीय कंपनी बाग में आहूत की गई । बैठक में ललितपुर रेलवे जी आर पी और आर. पी. एफ. के संरक्षण में चल रहे अवैध वेण्डरों के कारोबार तथा यात्रियों को बेची जा रही सड़ी-गली खाद्य सामग्री के विरोध में गहरी चिन्ता व्यक्त की गई ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि भारतीय रेलवे ने भले ही ललितपुर को आदर्श स्टेशन घोषित कर दिया हो परंतु ललितपुर जी. आर. पी. और आर. पी. एफ. ने इसे अपनी लोभ-लालच के चलते इसे बदहाल स्टेशन में तब्दील कर दिया है ।
बु. वि. सेना प्रमुख ने कहा कि ललितपुर जी आर पी और आर. पी. एफ. के संरक्षण में अवैध वेण्डरों का कारोबार भली -भांति फल-फूल रहा है । अवैध वेण्डरों द्वारा यात्रियों को एक तरफ सड़ी-गली खाद्य सामग्री बेचकर मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं तथा दूसरी तरफ उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है । उन्होंने आगे कहा कि यात्रियों के बैठने लिए जो बेंचे लगी हुई उन पर अवैध वेण्डर अपना सामान रखकर कब्जा जमाये रहते हैं ।
टीटू कपूर ने आगे कहा कि स्टेशन के बाहर जी. आर.पी. की नाक के नीचे अवैध शराब का कारोबार हो रहा है तथा स्टेशन के बाहर शराबियों का जमावड़ा रहता है जो कि आने जाने वाले यात्रियों से दुर्व्यवहार भी करते हैं । इसके अलावा स्टेशन के बाहर खड़े वाहनों की हवा निकाल कर लोगों से अवैध वसूली की जा रही है । जिसपर तत्काल प्रभाव से रोक लगाये जाने की आवश्यकता है ।
उन्होंने आगे यह भी बताया कि स्टेशन के बाहर यात्रियों के आवागमन का रास्ता ऊबड़-खाबड़ बना हुआ है । आदर्श स्टेशन कहे जाने वाले ललितपुर स्टेशन के बाहर जगह-जगह जलभराव हैं जिसके कारण गन्दगी और मच्छर मक्खी पनप रहे हैं और वे संक्रामक रोगों को निमंत्रण दे रहे हैं । इस ओर रेलवे प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने अंत में कहा कि जी आर पी और आर पी एफ पुलिस अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करे । अन्यथा की स्थिति में बु. वि.सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने को बाद्ध हो जायेगी ।
बैठक में बु.वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया , फूलचंद रजक , बी. डी. चन्देल , बृजेन्द्र पारासर , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , प्रदीप साहू , कदीर खान , विनोद साहू ,भैय्यन कुशवाहा , हनुमत कुशवाहा , गौरव विश्वकर्मा ,जीतू राजा , गोविन्द रैकवार , रविनारायण , खुशाल बरार , मनोज रैकवार ,प्रमोद धानुक ,किशोर रैकवार ,सुधीर धानुक , पुष्पेन्द्र शर्मा , नंदराम कुशवाहा , कामता भट्ट मौजूद रहे ।