उत्तर प्रदेशक्राइम

चिटफंड कंपनी बनाकर लोगो के करोड़ो रुपये हड़पने वाले गिरोह का एक ओर सदस्य रामनरेश साहू हुआ गिरफ्तार

 

रविवार को कोतवाली सदर पुलिस ने चिटफंड कमोनी एल्यूसीसी के सदस्य रामनरेश साहू पुत्र रामस्वरूप साहू उम्र 35 वर्ष निवासी सरस्वती मंदिर स्कूल के पास खिरकापुरा थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर
हिरासत में ले लिया है ।

बता दें थाना कोतवाली में शिकायतकर्ताओं के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्रों के मध्यम से बताया है कि जगत सिंह, आलोक जैन, राहुल तिवारी आदि द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर अपने आर्थिक लाभ के लिये LUCC नाम की एक चिटफंड कम्पनी के माध्यम से धोखाधड़ी कर षडयन्त्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुये विभिन्न व्यक्तियों के रूपये लेकर हड़प कर लेना एवं उनके द्वारा अपना रूपया वापस मांगने पर टाल मटोल करते हुये गाली-गलौच करना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी । सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे तथा चार अभियुक्तों नीरज जैन, जगत सिंह ,आलोक जैन ,.राहुल तिवारी को गिरफ्तार किया जा चुका है । इस मामले में की गंभीरता व व्यापकता को देखते हुए निष्पक्ष, वैज्ञानिक, साक्ष्य संकलन और विवेचना के लिये SIT टीम गठित की गई । धरातलीय सूचना, सर्विलांस व अन्य एकत्रित साक्ष्यों की मदद से अभियुक्त रामनरेश साहू को गिरफ्तार किया गया ।

पकड़े गए आरोपी रामनरेश साहू ने पूछतांछ करने पर बताया कि उसने एमए बीकाँम तक शिक्षा प्राप्त किया है , उसे गवर्मेन्ट जाँब प्राप्त करने लिये काफी प्रयास किया लेकिन जब सफलता नही मिली थी इसी बीच वह आलोक जैन एवं रवि तिवारी आदि के सम्पर्क मे आया LUCC नाम की चिटफंड कम्पनी में एजेंट के रुप में उत्तर प्रदेश एंव मध्य प्रदेश मे कार्य करने लगा , जब हम लोगों को जनपद के किसी क्षेत्र में हाइवे, बाढ / डूब क्षेत्र आदि के सम्बन्ध में शासन स्तर से प्रस्तावित योजनाओं के बारे में जानकारी होती है जिसमें जनता के लोगो की जमीन अधिगृहित की जाती है और उन लोगों को मुआवजा के रूप में अधिक मात्रा में धनराशि प्राप्त होती है तो हम लोग सम्बन्धित लोगों से समन्वय स्थापित कर उन्हें LUCC कम्पनी की अच्छी अच्छी लाभकारी योजनाओं के बारे में गुमराह करके उनके रुपयों को इस कम्पनी में इन्वेस्ट करा देते हैं । इस प्रकार हम लोग जनता के लोगों के साथ धोखाधड़ी करके करोड़ो रुपया का लाभ अर्जित करते हैं जिसे हम आपस में बांट करके अपने शौक व जरूरतें पूरी करते है । साहब हमसे गलती हो गयी हमे मांफ कर दीजिये ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *