एसपी ने परखीं पाली थाने की व्यवस्थाएं, कमियों को दूर करने के दिये निर्देश
ललितपुर। रविवार को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक द्वारा थाना पाली का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मिली कमियों को दूर करने व साफ सफाई के निर्देश दिये। एसपी ने सबसे पहले थाना पाली परिसर, कार्यालय, सीसीटीवी कैमरे व हवालात, मालखाने का बारीकी से निरीक्षण किया। इधर सम्पूर्ण थाना परिसर में उचित प्रकाश के निर्देश दिये। इस दौरान एसपी ने रजिस्टरों को चेक करते हुए उचित रखरखाव के निर्देश दिये, साथ ही साथ मुकदमों से संबंधित विधिक निस्तारण एवं सही रखरखाव, शस्त्रों की नियमित साफ सफाई के निर्देश दिये। थाने में आने वाले हर फरियादी की शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश थानाध्यक्ष को दिये। इस मौके पर क्षेत्र में बिकने वाली अवैध शराब, मादक पदार्थो पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व वांछितों को गिरफ्तार करने के अलावा लंबित विवेचनाओं का विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने कम्प्यूटीकृत जीडी का निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया। उन्होंने टॉप 10 अपराधियों के विरूद्व कार्रवाई करने के निर्देश दिये। गैंगस्टर एक्ट में सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई के निर्देश दिये। इस मौके पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार के अलावा सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————————————————————————–