उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

मासूम सहित तीन को सांप ने डसा, तीनों की हालत गंभीर

ललितपुर। बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनकर आई हुई है, रविवार को अलग अलग स्थनों पर एक मासूम सहित तीन को सांप ने डस लिया, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें उपचार के लिए झांसी मेडीकल कॉलेज भेजा गया है।
थाना बार अंतर्गत कस्बा बार के मजरा चूनागढ़ निवासी सीताराम यादव की 12 वर्षीय पुत्री अनुष्का उर्फ अंशू शनिवार की रात उसके पास सोयी हुई थी, रविवार की तडक़े एक सांप ने अनुष्का को हाथ में काट लिया, जिससे उसकी नींद खुल गई और उसने पिता को जगाया। तब तक सांप कमरे से बाहर जाता हुआ दिखाई दिया। अनुष्का को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया।
थाना जाखलौन के ग्राम बम्हौरीकलां निवासी 57 वर्षीय कोमल पुत्र रामचन्द्र रविवार की सुबह 9 बजे के दरम्यान खेत पर गया हुआ था, जब वह उर्द की फसल को देख रहा था, तभी एक सांप ने उसके पैर में डस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाये, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया।
वहीं थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम मुढिय़ा निवासी 51 वर्षीय जयहिंद सिंह पुत्र मंगल सिंह शनिवार की रात कमरे में सो रहा था, इसी दौरान रविवार की तडक़े 3 बजे के दरम्यान सांप ने उसके पैर में डस लिया, जिससे उसकी नींद खुल गई, इस दौरान उसने देखा कि कमरे में सांप जा रहा है, उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी और उपचार के लिए महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उपचार में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *