राजघाट, माताटीला व भौंरट बांध के खोले गेट, कराई जल निकासी
ललितपुर। जनपद में रूक रूक कर हो रही बारिश एवं मध्यप्रदेश क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते बांधों में लगातार पानी बढ़ रहा है। जिसके चलते राजघाट बांध, माताटीला बांध, भावनी बांध एवं भौंरट बांध के गेट खोलकर जल निकासी की जा रही है। सिंचाई के अधिकारियों ने बताया कि यदि इसी प्रकार बारिश होती रही, तो अन्य बांधों के भी गेट खोले जा सकते हंैं। कुल मिलाकर औसत से अधिक बारिश होने से सभी बांध लबालब हैं। राजघाट बांध के सहायक अभियंता जेएस भदौरिया ने बताया कि बांध में लगातार जल स्तर बढऩे बांध के गेट नंबर 8,9,10 को डेढ़ मीटर खोलकर 25110 क्यूसिक जल निकासी की जा रही है। इसी प्रकार माताटीला बांध के अवर अभियंता तुलसीदास ने राजघाट बांध से हो रही जल निकासी के कारण बांध के तीन गेट दो दो फिट खोलकर 10000 क्यूसिक पानी की निकासी की जा रही है। इसी प्रकार बंडई बांध के अवर अंभियंता ने बताया कि बांध के तीन गेट एक फिट खोलकर 650 क्यूसिक जल निकासी की जा रही है। भावनी बांध के अवर अभियंता ने बताया कि बांध के तीन गेट दो फिट खोलकर 1500 क्यूसिक जल निकासी की जा रही है।
जनपद में 9 दिन में हुई 506 मिली मीटर बारिश
ललितपुर जनपद में माह अगस्त में 3 से लेकर 11 अगस्त तक मिली मीटर बारिश हुई है। जिसमें औसत बारिश 101 मिली मीटर आंकी गई है। राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तहसील ललितपुर में 157 मिली मीटर, महरौनी में 56 मिली मीटर, तालबेहट में 116 मिली मीटर, पाली में 62 मिली मीटर एवं मडावरा में 124 मिली मीटर बारिश होना बतायी गयी है। जिसमें 3 अगस्त को 43 मिली मीटर, 4 अगस्त को 143 मिली मीटर, 5 अगस्त को 179 मिली मीटर 6 अगस्त को 2 मिली मीटर, 7 अगस्त को 8 मिली मीटर, 8 अगस्त को 45 मिली मीटर, 9 अगस्त को 13 मिली मीटर, 10 अगस्त को 2 मिली मीटर एवं 11 अगस्त को 71 अगस्त को बारिश हुई है।