अत्यधिक बारिश से बांधों का बढ़ा जल स्तर राजघाट, माताटीला व गोविंद सागर बांध के खोले गए गेट,जल निकासी जारी
ललितपुर। बीते मंगलवार की शाम से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके चलते जिले के नदी, नाले, बांध उफान पर है और अपना रौद्र रूप दिखा रहे हैं, वहीं भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। साथ ही कक्षा 12वीं तक के विद्यालयों का गुरुवार का अवकाश भी घोषित किया है। वहीं देखा जाए तो बारिश के कारण किसानों के खेत पानी से लबालब हो चुके हैं, फसलें पानी में तैरती नजर आ रहीं हैं। अनेक गांवों में उर्द, मूंग, मूंगफली, सोयाबीन की फसलें लगभग चौपट हो गई है।
अत्यधिक बारिश जिले के सभी बांधों में जल स्तर बढ़ गया है। जल स्तर सामान्य बनाए रखने के लिए जल निकासी कराई जा रही है। राजघाट बांध के सहायक अभियंता जीएस भदौरिया ने बताया कि बांध का जल स्तर बढ़ने के चलते बांध के 8 गेट 4 फिट खोलकर 2 लाख 6 हजार 884 क्यूसिक जल निकासी कराई जा रही है।
वहीं माताटीला बांध के अवसर अभियंता तुलसीराम ने जानकारी दी है कि राजघाट बांध से लगातार जल निकासी कराई जा रही है, जिसके कारण माताटीला बांध में पानी की आवक जारी है, जल स्तर को सामान्य करने के लिए बांध के 18 गेट 6 फिट खोलकर 1 लाख 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है। इसके साथ ही गोविंद सागर बांध का भी जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है, इस बांध के 12 गेट 4 फिट खोलकर 6 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं अन्य बांधों का जल स्तर सामान्य हैं, सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बांधों का जल स्तर और बढ़ता है तो गेटों को खोलकर जल निकासी कराई जाएगी।