क्षत्रिय समाज ने सौंपा ज्ञापन, बोले युवराज सिंह नहीं था मारपीट में शामिल, पुलिस कर रही रिश्तेदारों को परेशान
ललितपुर। बीते दिनों थाना नाराहट के ग्राम गौना में इंदल पटेल द्वारा ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग से जल जाने व मारपीट के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को जेल भेज दिया था, जेल भेजे गये आरोपियों के परिजनों के समर्थन में क्षत्रिय समाज के अनेक लोग प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने ज्ञापन देते हुए बताया कि इंदल पटेल ने बीते दिनों ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी, इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया है। उन्होंने कहा था कि किसी निर्दोष को जेल नहीं भेजेगें। उन्होंने कहा कि गुड्डू राजा जेल जा चुके है और गुड्डू राजा के पुत्र युवराज सिंह का नाम फर्जी तरीके से लिखवाया गया है, जबकि वह मारपीट में नहीं थे और न ही घटना स्थल पर। वह स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस युवराज सिंह की तलाश में रितेश्दारों को परेशान कर रही है। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग की है।