उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य

भगवान के जल विहार को तैयार सुम्मेरा तालाब 138 साल से शहर में विमानों की निकाली जा रही शोभायात्रा

ललितपुर। एक सौ अड़तीस साल से जल विहार की निभाई जा रही रस्म के लिए एक बार फिर शहर का सुम्मेरा तालाब तैयार है। जहां नगर पालिका परिषद ने तालाब की सफाई कराई है। वहीं, रंग-बिरंगी लाइट से तालाब के घाट जगमगा उठे हैं। बंध के नीचे रामलीला प्रांगण की सफाई एवं सजावट की गई है। यहां अभिषेक के उपरांत विमानों की भव्य आरती की जाती है। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर समिति जुटी हुई है।
विमानों की शोभायात्रा शाम 5 बजे रघुनाथ जी मंदिर चौबयाना से प्रारंभ होगी, जो पूर्व निर्धारित मार्ग रावरपुरा, सुभाषपुरा, घंटाघर, सावरकर चौक, तालाबपुरा रोड होते हुए गाजे-बाजे के साथ सुम्मेरा तालाब पर पहुंचेगी। जहां पवित्र गंगाजल समिति द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इस गंगाजल से भगवान के विग्रह जल विहार करेंगे। जलाभिषेक के उपरांत रात्रि 8 बजे श्री रामलीला प्रांगण में भव्य महाआरती होगी। आरती के पश्चात यहां से सभी विमान सावरकर चौक, कटरा बाजार में गणेश पंडाल में पहुंचेंगे, जहां विमानों की आरती की जाएगी। यहां आरती होने के बाद सभी विमान जगदीश मंदिर व घंटाघर स्थित थानेश्वर मंदिर पहुंचेंगे। जहां पर विमानों की महाआरती होगी। यहां सभी विमान अपने-अपने देवालयों के लिए प्रस्थान करेंगे।


—————
इन मंदिरों के विमान होंगे शामिल
मोहल्ला चौबयाना से श्री रघुनाथ जी मंदिर, श्री विजय राघव मंदिर, श्री गोविंद मंदिर, श्री बाके बिहारी मंदिर, श्री संकट मोचन मंदिर,श्री वन खंडी मंदिर, श्री पंचमुखी मंदिर, श्री कंचन घाट मंदिर, रावरपुरा में मुरलीधर मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ापुरा, बिहारी जू मंदिर वंशीपुरा, रघुनाथ जी मंदिर पुरानी बजरिया, जुगल किशोर रामनगर, शिव मंदिर विष्णुपुरा, महावीरपुरा से हनुमान धारा मंदिर पिसनारी, गोकुल घाट मंदिर पिसनारी, सिद्धनपुरा मंदिर, देवी मंदिर, अवध बिहारी मंदिर महावीरपुरा, मदनमोहन मंदिर महावीरपुरा, घंटाघर से थानेश्वर मंदिर, तुवन मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, रामलला मंदिर नझाई बाजार, रामजानकी मंदिर चांदमारी, चंडी मंदिर नई बस्ती, राधाकृष्ण मंदिर साहू समाज नई बस्ती, देवी मंदिर जुगपुरा, राम जानकी मंदिर नेहरू नगर, सिंह वाहिनी हनुमान मंदिर, हनुमान मंदिर लेडिय़ापुरा, शिव मंदिर शनि मंदिर तालाब बंध, रिसाला मंदिर वर्णी कालेज के पास, रामराजा मंदिर ग्राम सिवनी, जगदीश मंदिर घंटाघर, सावरकरचौक से राधाकृष्ण मंदिर आजाद चौक, बिहारी जी मंदिर आजाद चौक, हनुमान गढ़ी नदीपुरा, रामराजा मंदिर नदीपुरा, कुशकुटी मंदिर नदीपार, कालीमाता मंदिर गोविंद नगर, नामदेव गणेश मंदिर, तालाबपुरा से परमहंस मंदिर, धनुषधारी मंदिर तालाबपुरा, जुगल किशोर हवलदार मंदिर तालाबपुरा, सर्वेश्वर धाम मंदिर, तखत घाट मंदिर, राम मंदिर बांध रोड, गणेश मंदिर के विमान शोभायात्रा में सम्मिलित होते हैं। इन विमानों के पीछे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु चल पड़ते हैं।
———————–
तालाब का विहंगम दृश्य देखने को आतुर रहते भक्त
जल विहार के दौरान सुम्मेरा तालाब पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बनती है। इस दौरान तालाब के घाटों पर पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती है। आरती के समय का सुम्मेरा तालाब पर विहंगम दृश्य देखते ही बनता है। घाट व बंध पर हजारों की संख्या श्रद्धालु जैसे-तैसे खड़े होकर भगवान के जल विहार के गवाह बनते हैं। वहीं, आतिशबाजी देखने का भी भरपूर मौका मिलता है।
—————–
रामलीला प्रांगण में विराजमान किए जाते विमान
सुम्मेरा तालाब से विमान सीधे रामलीला प्रांगण में पहुंचते हैं। यहां विमानों को रोककर श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर समिति की ओर से महाआरती का आयोजन किया जाता है, इसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल होते हैं। इस दौरान भक्तों में विमानों की परिक्रमा लगाने होड़ सी देखी जाती है।
—————————–
सीसीटीवी की निगरानी में होगा जल विहार का आयोजन
सुम्मेरा तालाब पर मनाए जाने वाले जल विहार की निगरानी सीसीटीवी के जरिए की जाएगी। इस कार्य में श्री रामलीला हनुमान जयंती महोत्सव सहयोग कर रही है। सीसीटीवी पर नजर रखने के लिए तालाब के बंध पर दो कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं।
——————————
पंडालों एवं देवालयों में होगी आरती
विमानों की आरती पंडालों एवं देवालयों में की जाती है। इस दौरान कटरा बाजार गणेश जी की आरती, जगदीश मंदिर एवं श्री थानेश्वर मंदिर पर आरती होती है, इसके उपरांत साथ विमान अपने-अपने मंदिरों को प्रस्थान कर जाते हैं। रघुनाथ जी बड़ा मंदिर वापस लौटते समय विमानों चौबयाना के सटक चौराहे पर सजाए गए पंडाल में रोके जाते हैं, जहां पर भव्य आरती होती है।
————————
भव्यता के साथ मनेगा जल विहार
श्री रामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति की बैठक अध्यक्ष पंडित ब्रजेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 14 सितंबर दिन शनिवार को होने वाले जलबिहार पर्व के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में समस्त पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई व समिति द्वारा श्रीजी को विहार कराने के लिए गंगाजल की व्यवस्था की गई है। समिति द्वारा सभी नगरवासियों से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामाकांत चौबे, उपाध्यक्ष राजेश दुबे, प्रबंधक हरविंदर सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी, संयोजक पंडित जगदीश पाठक, रमेश कुमार रावत, मंत्री राकेश तामिया, चंद्रशेखर राठौर, शिव कुमार शर्मा, अवधेश कौशिक, धर्मेंद्र चौबे, मुन्नालाल त्यागी आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री प्रबल सक्सेना ने किया।
—————————-
तालाब के पानी में सजाया फव्वारा
सुम्मेरा तालाब के पानी में रंग-बिरंगी बिजली से फव्वारे को सजाया गया है। वहीं, तालाब के किनारे रंग-बिरंगी बिजली की लड़ी लकड़ी के सहारे सजाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *