मड़ावरा थाना समाधान दिवस में पहुँचे जिलाधिकारी व पुलिसअधीक्षक, फरियादीयों की सुनी समस्याएं,जल्द निस्तारण के दिए आदेश
मड़ावरा(ललितपुर) आज शनिवार को मड़ावरा में अयोजित थाना समाधान दिवस में डीएम- एसपी ने थाना दिवस में आए फरियादियों की समस्या को गम्भीरता पूर्वक सुना। साथ ही पिछले थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों शिकायतों का फीडबैक लिया,जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक का थाना समाधान दिवस का कार्यक्रम पहले थाना पाली का निर्धारित था। अचानक से कार्यक्रम में बदलाव हो जाने से डीएम एसपी थाना मड़ावरा पहुंच गए,सबसे पहले उन्होंने मड़ावरा थाना में आयोजित थाना समाधान दिवस आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। इसके बाद पिछले समाधान दिवस आए शिकायती पत्रों की स्तिथि जानी और लोगों से उनकी फीडबैक ली। भूमि संबंधी मामलों में हदबंदी के बाद पत्थरगद्दी उखाड़ने पर राजस्व विभाग को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। कहा कि सभी शिकायतों का सही ढंग से और समय पर निस्तारण करें। इसके बाद डीएम व एसपी ने मड़ावरा थाना में लम्बित विवेचाओं को देखा और जल्द ही सभी का निस्तरण के लिए प्रभारी निरीक्षक उदयभान गौतम को निर्देशित किया।समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्रधिकारी आरके श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा उदयभान गौतम, राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय,लेखपाल राजकुमार प्रजापति,व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय खन्ना,सूरज जैन, आदि कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।