उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

भगवान भरोसे चल रहा है मेडीकल कॉलेज का सीसीयू वार्ड, स्टाफ का भारी टोटा, हृदय रोगियों को किया जा रहा रेफर

ललितपुर। मेडीकल कॉलेज में संचालित महत्वपूर्ण सीसीयू वार्ड केवल एक चिकित्सक एवं चार स्टाफ नर्स के सहारे चल रहा है। सीसीयू वार्ड एक ऐसा वार्ड है, जहां पर हृदय रोगियों का उपचार किया जाता है, लेकिन वर्तमान में सीसीयू वार्ड स्टाफ विहीन चल रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर भर्ती किये गये हृदय रोगी भगवान के भरोसे बने हुए है। ऐसा नहीं है कि प्रबंधन को इसकी जानकारी न हो, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वर्तमान में सीसीयू वार्ड केवल एक चिकित्सक एवं चार स्टाफ नर्स के भरोसे संचालित हो रहा है।
जनपद में हृदयरोगियों को उपचार के लिए वर्ष 2018-19 में जिला अस्पताल परिसर में सीसीयू कक्ष का निर्माण कराया गया था, जिसमें आधुनिक सुविधाओं से लैस वार्ड का उद्घाटन किया गया था, जिसमें चार बेंटीलेटर युक्त बेड एवं पर्याप्त स्टाफ की तैनाती की गई थी, लेकिन धीरे-धीरे प्रबंधन की अनदेखी एवं उदासीनता के चलते यहां की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। वर्षों से यहां पर स्टाफ की कमी बनी हुई है। बेंटीलेटर खराब पड़े हुए है, ईको मशीन बेकार है, जिस कारण यहां भर्ती किये गये मरीजों के तीमारदारों को तरह तरह से परेशान होना पड़ रहा है। हृदय की जांच कराने से लेकर जीवन रक्षक दवाईयां उन्हें बाजार से लेना पड़ रही है, जिस कारण मरीज के तीमारदार लुटने को मजबूर हो रहे है।

प्रभारी एवं चार स्टाफ नर्स के सहारे संचालित हो रहा सीसीयू वार्ड
सीसीयू वार्ड में स्टाफ का भारी टोटा बना हुआ है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यहां पर केवल एक प्रभारी एवं चार स्टाफ नर्स के सहारे यह वार्ड संचालित हो रहा है। चार मेडीकल ऑफीसर में से एक भी चिकित्सक की तैनाती नहीं है। चार स्वीपर के सापेक्ष एक भी स्वीपर नहीं है। चार वार्ड बॉय होना चाहिए, लेकिन वर्तमान में एक की भी तैनाती नहीं है। एक भी चौकीदार तैनात नहीं है, जबकि इस वार्ड में चार चौकीदार होना चाहिए, केवल चार स्टाफ नर्स तैनात है, जो 24 घंटे सेवाएं देते है। तीन बेंटीलेटर टेक्रिशियन के पद खाली चल रहे है, दो बेहोशी विशेषज्ञ के पद भी रिक्त चल रहे है। अब ऐसे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर भर्ती किये गये मरीजों का उपचार कैसे होता होगा।

सीसीयू वार्ड में कब होगा सुधार
सीसीयू वार्ड में लगे चारों बेंटीलेटर दो साल से खराब पड़े हुए है, हृदय रोगियों की जांच के लिए लगी ईको मशीन धूल फांक रही है। इसके अलावा जीवन रक्षक दवाईयों का अभाव है। जिस कारण यहां भर्ती किये गये मरीजों को रेफर करना यहां के स्टाफ की मजबूरी है।

आखिरकार अब होगी व्यवस्थाएं दुरूस्त
सीसीयू वार्ड में स्टाफ की तैनाती कराये जाने के अलावा बेंटीलेटर सही कराये जाने एवं ईको मशीन सुधरवाने के अलावा यहां की व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के लिए यहां पर तैनात प्रभारी द्वारा अनेको बार प्राचार्य के अलावा विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखे गये है, इसके अलावा प्रतिमाह भेजे जाने वाली रिपोर्ट में भी उसका जिक्र किया जाता है, लेकिन आज तक कोई सुधार नहीं हो सका है।
फोटो-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *