बिल्ला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जल विहार का पर्व
निकाली गई भव्य शोभायात्रा
थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ला में जल विहार का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया पुरानी परंपरा के अनुसार विमान ग्यारस की जगह बारस को निकाले गए इस बार भगवान के डोले को एक नए रूप में सजाया गया था गांव की गली मोहल्ले की साफ सफाई की गई थी और प्रत्येक दरवाजे पर बंधन बार बांधी गई थी और रंगोली से सजाया गया था इस पर्व को लेकर सुबह से ही गांव वालों में खुशी का माहौल था सुबह से ही भक्त गांव के राम जानकी मंदिर प्रांगण में एकत्रित होने लगे थे और शाम चार बजे गांजे बाजे के साथ भगवान श्रीजी नगर भ्रमण के लिए निकले इस मौके पर भव्य शोभा यात्रा श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण से शुरू हुई शोभा यात्रा में सबसे आगे भक्त ध्वज लिए चल रहे थे पीछे पीछे माताएं बहने भगवान के मंगल गीत गा रही थी इस खुशी में बच्चे भी कहीं पीछे नहीं थे बह भी डीजे की धुन पर नाच रहे थे शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र नागिन बैंड,भजन कीर्तन मंडली जो अपने-अपने गीतों से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे बैंड बाजे वाले भी एक से बढ़कर एक धुन निकालकर सभी को धिरकने पर मजबूर कर रहे थे यह शोभा यात्रा राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य चौराहे,होते हुए गांव के तालाब पर पहुंची गांव के तालाब में मंदिर के पुजारी बबलू पटेरिया ने भगवान का जल विहार कराया जल विहार करने के बाद भगवान की आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया तत पश्चात भगवान श्रीजी पुनः नगर भ्रमण के लिए निकले और रात भर नगर भ्रमण किया रात्रि में श्री राम रहस्य रामलीला मंडल बिल्ला द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया जिसमें सूफनखा के नाक कान कटना सीता हरण की लीला दिखाई गई जिसका सभी दर्शकों ने रात भर आनंद लिया जलविहार के मौके पर शांति व्यवस्था हेतु थानाध्यक्ष बानपुर सियाराम पटेल के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा
इस मौके पर ग्राम के अलावा आसपास के गांव से आए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मोजूद रहे