जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध करायें चिकित्सक : प्रभारी मंत्री
मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया
परिसर में गंदगी देख सफाई अभियान चलाने के निर्देश
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया
जनपदवासियों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील
केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया व प्रमाण पत्र और मिष्ठान वितरित किया
ललितपुर। जिले के प्रभारी मंत्री व अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आज जनपद के प्रथम भ्रमण के दौरान स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित वृहद रक्तदान रक्तदान शिविर में प्रतिभाग कर चिकित्सालय का निरीक्षण किया व केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया।
इस दौरान उन्होंने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया तथा रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भाजपा राजकुमार जैन, राज्यमंत्री प्रतिनिधि चन्द्रशेखर पंथ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थित रही। अधिकारियों में जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक, प्रिसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ0 डीनाथ, सीएमएस डॉ0 मीनाक्षी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी का 74वां जन्मदिवस है, इस उपलक्ष्य में पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां सम्पादित की जा रही हैं, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा रहा है। आज यहां इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों का धन्यवाद, रक्तदान से हम किसी का जीवन बचा सकते हैं, साथ ही रक्तदान हमारे स्वास्थ्य से भी सम्बंधित है, इससे किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती, सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें।
सदर विधायक ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के 74वे जन्मदिवस के अवसर पर वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, इसमें जनपद के नागरिकों द्वारा बढ़चढ़कर रक्तदान किया जा रहा है। आज जनपद के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जो भी इस रक्तदान शिविर में रक्तदान कर रहें हैं, उन सभी सभ्रांतजनों का हृदय से धन्यवाद। उन्होंने जनपदवासियों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर जीवन को बचाने की अपील की।
चिकित्सालय भ्रमण
प्रभारी मंत्री ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण कर जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया, चिकित्सालय के परिसर व बाहर जलभराव व कीचड़ पाया गया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने चिकित्सालय में नगर पालिका द्वारा सफाई अभियान चलाने व सभी चिकित्सकों सहित स्टाफ को शामिल करने के निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने मरीजों व उनके तीमामदारों के बीच पहुंचकर वार्ता की तथा उनकी समस्याएं सुनकर अधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री ने पर्चा काउंटर पर जाकर सम्बंधित कर्मी से आज बनाये गए पर्चों के बारे में जानकारी ली व शीघ्रता से पर्चा बनाकर लम्बी कतार न लगाये जाने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त उन्होंने सिजेरियन भर्ती वार्ड को देखा, यहां पर प्रसव उपरान्त जच्चा-बच्चा को निर्धारित समयावधि तक चिकित्सकों की देखरेख में रखा जाता है व निर्धारित परीक्षणों के साथ दवाएं उपलब्ध करायी जाती हैं। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने निर्देश दिये के मरीजों को उचित देखभाल की जाए तथा वार्ड में नियमित रुप से साफ-सफाई करायी जाए।
मौके पर जिला प्राबेशन विभाग द्वारा कन्याओं के जन्म पर केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया जा रहा था, मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कार्यक्रम में शामिल होकर कन्याओं को प्रमाणपत्र व मिष्ठान वितरित किये तथा केक कटवाकर कन्या जन्मोत्वस मनाया।