उत्तर प्रदेशक्राइमझांसीराजनीतिराज्य

अपराधियों की सम्पत्ति कुर्क कर अपराध पर लगाये अंकुश:डीआईजी

ललितपुर। लंबित विवेचनाओं में अब लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, अपराधियों की सम्पत्ति कुर्क कर अपराध पर अंकुश लगाये, आगामी त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये, अतिरिक्त क्यूआरटी व टास्क फोर्स टीमें तैनात की जाये, यह निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी कलानिधि नैथानी ने मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान सभी पुलिस अधीक्षकों को दिये। इस मौके पर जनपद झांसी, जालौन व ललितपुर के प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने निर्देश दिये कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये, जघन्य, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाये। माह अक्टूबर में शारदीय नवरात्रि, विजयादशमी, धनतेरस पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जाये। इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिये कि 6 माह से अधिक लंबित विवेचनाओं की सूची बनाकर राजपतित अधिकारी विवेचकों को अलग से समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण किया जाये। गंभीर अपराधों के अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई अमल में लायी जाये, लुटेरों, अवैध शराब, पशु तस्करों एवं पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर सतत निगरानी एवं सत्यापन किया जाये। भीड़ नियंत्रण, मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया जाये। अभिसूचना ईकाई संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें, विस्फोटक पदार्थ, पटाखा फैक्ट्री, पटाखा विक्रेताओं के लाईसेंस धारकों की सूची जिलाधिकारी द्वारा सत्यापित कर थाना स्तर पर रखी जाये। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी सुधा सिंह, पुलिस अधीक्षक जालौन डा. दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक, एसपीओ देशराज मिश्र, जेडओ आरके सिंह, सीओ एलआईईओ अनिल कुमार पाण्डेय, एआरओ प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *