उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

भ्रष्टाचार पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की बड़ी कार्यवाही, किसानों से रिश्वत लेने वाला लेखपाल मनोज कुमार अहिरवार निलम्बित

 

ललितपुर। बीते 24 सितम्बर को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तालबेहट तहसील के लेखपाल मनोज कुमार अहिरवार द्वारा कृषि निवेश अनुदान वितरण हेतु किसानों से आधारकार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य कागजों के साथ पैसे लेते हुए दिखाया गया है, जिसको जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उक्त प्रकरण संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी तालबेहट से तत्काल प्रकरण में जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे, जिस पर उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार तालबेहट से प्रकरण की जांच कराकर आख्या जिलाधिकारी महोदय को सौंपी, जिसमें प्रथम दृष्टया वायरल वीडियो को सही मानते हुए लेखपाल मनोज कुमार अहिरवार को सरकारी सेवक आचरण नियमावली के विरुद्ध कृत्य किये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनपद में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, भविष्य में इस प्रकार के कृत्य में कोई भी संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध इससे भी ज्यादा सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरी पारदर्शिता व सुचिता के साथ पात्रों को लाभ दिये जाने के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *