वन विभाग की जमीन पर उगाही जा रही फसल, वन कर्मी पर लगे आरोप

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने उठाई जांच की मांग
ललितपुर। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ब्लाक बिरधा के दांवर गांव में वन विभाग के एक दबंग कर्मचारी खाली पड़ी जमीन पर पेड़ काटकर खुलेआम खेती करने का आरोप लगाया है। इस दौरान जिला मंत्री रामेश्वर मालवीय ने बताया कि विकास खंड बिरधा के गांव दांवर में वन विभाग ने वनों की रखवाली के लिए एक कर्मचारी तैनात किया गया। जो कि अन्य लोगों की मदद से वन विभाग की खाली पड़ी जमीन पर खेती किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह खेल कई सालों से चला आ रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने अनेकों बार शिकायती पत्र दिए, किंतु वन विभाग की लापरवाही से करीब 70 एकड़ जमीन पर आज भी खेती चल रही है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। इस मौके पर जिला सह संयोजक बृजेन्द्र सिंह गौर, नितिन पाराशर, जिला उपाध्यक्ष भरत रिछारिया, संजू ग्वाला सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।