उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
ललितपुर: टूटी पटरी से गुजरी ट्रेन, ड्राइवर की सजगता से बड़ा हादसा टला

भोपाल झांसी रेल लाइन पर टूटी पटरी पर से गुज़ार दी केरला एक्सप्रेस, ड्राइबर की सजगता से बड़ा हादसा टला
टूटी पटरी से चार डिब्बे गुजरने के बाद रोकी गई ट्रेन, पहले ट्रेन रोकने का नहीं दिया सिग्नल
ललितपुर और देलवारा के बीच चल रहा था पटरी के मरम्मतीकरण का कार्य
ट्रेन के झांसी पहुंचने पर यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर किया जमकर हंगामा
ललितपुर रेलवे स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर दूर है घटनास्थल
बीना झाँसी लाइन पर स्थित दैलवारा रेलवे स्टेशन के पास का मामला