उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
विद्युत पोल से टकराई बुलेरो, चार घायल

कस्बा पाली के पास स्थित श्मशान घाट के पास ललितपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो कार, गाय को बचाते समय अचानक अनियंत्रित होकर हाई टेंशन लाइन के पोल से टकरा गई। गनीमत रही कि बिजली का तार टूटकर नहीं गिरा अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। वही खंबे से टकराने के बाद बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके चलते कार में सवार चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था।