उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

बापू का जीवन हम सबके लिए हैं प्रेरणादायी : राजीव बबेले सप्पू

तिरंगा फहराकर प्रेस क्लब ने मनायी बापूजी की जयंती, जीवन पर डाला गया प्रकाश
ललितपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती प्रेस क्लब रजि. के तत्वावधान में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने की। इस मौके पर सुबह 8:30 बजे झंडारोहण कर राष्ट्रगान का आयोजन हुआ।
इस मौके पर सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर फूलमाला चढ़ाई और नमन किया। इस मौके पर अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम का नेतृत्व कर देश को एकजुट करने वाले महान नेता, दुनिया को अहिसा का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन है। पूज्य बापू का जीवन दर्शन और उनके विचार हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी हैं। तो वहीं संरक्षक संतोष शर्मा ने कहा कि हम सभी अहिसा के सिद्धांतों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शिक्षा एवं आदर्शों के अनुसरण का प्रण लेकर इस दिवस को सार्थकता प्रदान करें। उन्होंने श्रद्धाजंलि सभा में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम मे मुख्य भूमिका निभाने वाले, महान स्वतंत्रता सेनानी, ईमानदारी, सादगी और मजबूत इच्छाशक्ति की प्रतिमा, देश के सैनिकों और किसानों का मान सम्मान बढ़ाने वाले, जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का देश सदैव कृतज्ञ रहेगा। मात्र 17 साल की उम्र मे उन्होंने महात्मा गांधी जी के असहयोग आंदोलन में हिस्सा लेकर आजादी की लडाई कूद पड़े। वर्ष 1964 मे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु के बाद वह देश के प्रधानमंत्री चुने गए। उन्होंने कहा कि देश को उन्नति के रास्ते पर लाने में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अहम योगदान दिया है। इस मौके पर संरक्षक मंजीत सिंह सलूजा, महामंत्री अमित सोनी, कार्यालय प्रभारी अजित जैन भारती, राहुल जैन, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, विजय उपाध्याय, जयेश बादल, सुनील जैन, इमरान खान, बलराम पचौरी, विनोद मिश्रा, अजय तोमर, सूरज सिंह राजपूत, प्रदीप रिछारिया, भगवान सिंह, कृष्णकांत सोनी, अजितेश जैन, अशफ़ाक कुरैशी, पुनीत सिंह, सुरेश सफेरा, राममूर्ति तिवारी सहित अनेक प्रेस क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *