उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

समाज सुधार में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण: कैलाश निरंजन

ललितपुर। सेवा निवृत्त एवं उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह तथा ब्लॉक स्तरीय निपुण अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई जखौरा के तत्वावधान में आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, जिला मंत्री अरुण गोस्वामी, जिला कोषाध्यक्ष संतोष रजक रहे। अध्यक्षता मांडलिक महामंत्री/ जिलाध्यक्ष राजेश लिटौरिया ने की। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। वहीं, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सुरेन्द्र पटैरिया ने स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा सभी के समक्ष रखी। इस दौरान ब्लॉक के सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं बिना किसी दिखावे के अपने विद्यालय को निपुण बनाने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों को संघ द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी साथियों से इसी तरह अपना कार्य करने का आह्वान किया। सेवानिवृत्त शिक्षक हरिराम खरे, मुरलीधर यादव, रामकिशन राजपूत, रामकिशोर स्वामी, बिहारी लाल अहिरवार, रूप लाल कुशवाहा, बैजनाथ कुशवाहा, आमना खातून, संतोष कुमार श्रीवास्तव का संघ की ओर से शॉल, श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष बिरधा आलोक श्रीवास्तव ने विद्यालय को निपुण बनाने के संबंध में विचार रखे। वर्तमान में शिक्षक कई समस्याओं से जूझ रहे हंै। इनमें इंस्पायर अवार्ड, यू डायस, एमडीएम आईवीआरएस कॉल संबंधी समस्याएं बीएसए के समक्ष रखी। एसआरजी डा दीपा सिंधी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए निपुण विद्यालय बनाने के सुझाव रखे। जिला मंत्री अरुण गोस्वामी ने संघ के कार्यों एवं इतिहास पर प्रकाश डाला। जिला पंचायत अध्यक्ष ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए अध्यापकों के स्थान को सबसे ऊपर बताया। इस दौरान सभी को आश्वस्त किया कि जब भी उनकी आवश्यकता होगी, वह संघ के और शिक्षकों के साथ खड़े होंगे। मांडलिक महामंत्री और जिलाध्यक्ष राजेश लिटौरिया ने सभी शिक्षकों से विभाग और शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप अपने-अपने विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने का आह्वान किया, साथ ही आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षकों से अपनी समस्याओं को संघ के ऊपर छोड़ देने के लिए कहा। किसी भी शिक्षक का किसी भी तरह से उत्पीडऩ नहीं होने दिया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान अपने साथ बीआरसी कर्मियों, अनुदेशकों अथवा शिक्षकों को ले जाने पर रोक लगाई जाए। उन्होंने निरीक्षण ऑनलाइन करने के लिए कहा, जिससे निरीक्षण के नाम पर अनियमितताओं को रोका जा सके।
इस अवसर पर अनीता कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष, आलोक कुमार स्वामी ब्लॉक मंत्री, सुरेंद्र जैन, अखिलेश गोस्वामी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नैंसी सोनी अध्यक्ष संघर्ष समिति, शिवसुधा सचान मंत्री संघर्ष समिति, प्रदीप श्रीवास मीडिया प्रभारी, सुनील कुमार कौशिक, अशोक श्रीवास, राकेश कौशिक, देवेंद्र जैन, प्रमोद नापित, विनोद साहू, सुरेंद्र पटैरिया, अनेक सिंह, रामनरेश झा, अभिषेक नायक, ब्रजेश श्रीवास्तव, प्रताप सिंह, सुषमा राजपूत, महेश कौशिक, नीतू रजक, प्रीति परवार, सीमा गोस्वामी, राजेश तिवारी, राजेश नारायण रावत, डॉक्टर दीपा सिंधी, लक्ष्मी निगम, सुमन शर्मा, हीरा झा, महेश कौशिक, स्नेहा गोस्वामी, प्रीति श्रीवास्तव, रेनू सक्सेना, कीर्ति शुक्ला, साधना पटेरिया, राखी जैन, भरत लाल सोनी, आशा शाक्यवार, मेघा जैन, आयुषी गौर, अंकित सोनी, निहारिका सेन, आरती शर्मा, रेनू सोनी, नूर जहां, रफत परवीन, जनार्दन शुक्ला, मनीष जैन, मधु श्रीवास, अमिता सिंह, तूलिका यादव आदि मौजूद रहे। संचालन आलोक कुमार स्वामी ब्लॉक मंत्री ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *