खाली प्लाट पर गोबर डालने पर हुआ विवाद, दबंगों ने महिलाओं सहित युवकों से की मारपीट, वीडियो वायरल

ललितपुर। थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम उमरी में दबंगों द्वारा घर में घुसकर महिलाओं सहित युवकों को पीटा गया। इसका वीडियो गुरूवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें दबंग लाठी डंडों लेकर महिलाओं सहित अन्य लोगों को मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। गुरूवार को ललितपुर पहुंचकर पीडितोंं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर कार्रवाई कर घटना वाले दिन ही कर दी गई थी।
ग्राम उमरी निवासी तन्सू पुत्र बंदू, हरचरन, प्रकाश, प्रेमलाल गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि गांव में ग्राम पंचायत की भूमि खाद गढ्ढा उपयोग के लिए पंजीकृत है। उस भूमि पर वह लोग गोबर आदि डालते हैं, जिससे कि खाद बन सके, लेकिन दबंगो ने उस भूमि पर कब्जा कर लिया है। बीते दिवस उनके घर की महिलाएं गोबर डालने के लिए वहां गयीं हुयीं थी, तो कब्जा किए हुए लोग उनके घर पर लाठी डंडे लेेकर पहुंंचे, जब विरोध किया तो दबंगों ने महिलाओं सहित युवकों के साथ मारपीट की। यही नहीं लाठी डंडें भी बरसाए, इसका वीडियो उन्होंने बना लिया है। जो कि गुरूवार को सामने आया है, उनका आरोप है कि पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है।
इधर थानाध्यक्ष सियाराम वर्मा का कहना है कि मामले में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।