उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

मादौन में नाले पर कई साल बाद भी नहीं बनी पुलिया, ग्रामीण आवागमन के लिए परेशान

ललितपुर। विकास खण्ड बिरधा अंतर्गत ग्राम पंचायत मादौन में नाले पर बनी कच्ची खड़ंजा पुलिया कई साल से क्षतिग्रस्त होने के बाद भी नहीं बनी है और न ही पुलिया का निर्माण हो पाया। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया के नहीं बनने से लगभग 12 घर के लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में तो आवागमन की बहुत ही ज्यादा परेशानी होती है। ग्रामीणों को नाला पार करने के लिए तैर कर जाना पड़ता है। इस पुलिया के टूटने और समय पर इसका निर्माण कार्य नहीं होने से इन गांवों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले वर्ष इस पुलिया के टूटने पर प्रशासन को इस मामले से अवगत भी कराया गया था। लेकिन उसके बाद भी पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया है। ग्राम प्रधान व सचिव से इस मामले में कई बार शिकायत की, लेकिन ग्रामीणों की समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीण रोहित यादव ने बताया कि इस संबंध में ग्राम प्रधान को कई बार बताया, लेकिन उसके बावजूद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस पुलिया से लगभग एक दर्जन से अधिक घर जुड़े हुए हैं। बारिश के समय में ग्रामीणों को गांव में निकलने में संपर्क टूट जाता है और कई बार लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करना पड़ता है। इससे कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। जन प्रतिनिधियों से प्रशासन से इस पुलिया का शीघ्र से शीघ्र निर्माण करने की मांग की है। ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर की पुलिया निर्माण की मांग। पत्र में रोहित यादव, शिवम, विकास, छत्रपाल, चंद्रपाल, प्रशांत, जयकुमार, कृपाल, बद्रीप्रसाद, राहुल यादव, कृष्णप्रताप, आनंद, विक्रम सिंह, ममता, मीरा, लक्ष्मण, फूलसिंह, पूजा, कौशल्या आदि के हस्ताक्षर बने हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *