चाचा की हथौड़ा मारकर निर्मम हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ललितपुर। बीते दिनों घर में घुसकर सो रहे चाचा की हथौड़ा मारकर हत्या करने वाले आरोपी भतीजे को पुलिस ने गुरूवार को ग्राम छिल्ला के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त किए गए हथोडे को भी बरामद किया गया है। बताते चलें कि कोतवाली महरौनी के ग्राम कुम्हैड़ी निवासी 38 वर्षीय राजकपूर पुत्र संतोष बाल्मीकि 23 सितम्बर की रात बच्चों के साथ बच्चों के साथ सोया हुआ था, तभी रिश्ते में लगने वाला उसका भतीजा दीपू बाल्मीकि पुत्र पप्पू उर्फ डैडियल बाल्मीकि हथौड़ा लेकर आया और अपने चाचा राजकपूर के सिर मेें दे मारा, पत्नी ने इसकी आवाज सुनी, और पुलिस को सूचना दी और उसे उपचार के लिए महरौनी चिकित्सालय ले गए, जहां से ललितपुर मेडीकल कालेज रिफर कर दिया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुयी थी, गुरूवार को ग्राम छिल्ला के निकट जब पुलिस कर्मी चैकिंग कर रहे थे, तभी एक युवक संदिग्ध अवस्था में आता देखा, तो वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से हत्या में प्रयोग किया गया हथौड़ा भी बरामद किया गया। आरोपी ने बताया कि चाचा ने उसके पिता का अपमान किया था। जिसके चलते उसने चाचा की हत्या कर दी। आरोपी को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक महेशचन्द्र, उप निरीक्षक गुलाम फरीद, उप निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार, कां. संदीप कुमार, कां दयानन्द, कां. ऋषभ सागर शामिल रहे।