स्वास्थ्य शिविर में एक सैकड़ा से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

मडावरा-ललितपुर। कस्बा मडावरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों के द्वारा महात्मा गांधी की जयन्ती के उपलक्ष्य में नजदीकी ग्राम रनगांव में रविदास मन्दिर के पास स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ एसडीएम मडावरा के द्वारा किया गया। पश्चात एसडीएम ने ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक ने संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया। इस शिविर में लोगों ने पहुँचकर अपने स्वास्थ्य की जाचें करायी।इस दौरान 114 लोगों ने शिविर में पहुँचकर अपने स्वास्थ्य की विभिन्न जांचें करायी। शिविर में डॉ अविनाश कुमार चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मडावरा, डॉ नेहा जैन, डॉ प्रदीप वर्मा, जितेन्द्र कुमार, विनीता, रजनी, राजालाल, दिनेश कुमार एल ए, अजय कुमार सिंह एवं आशायें मौजूद रहीं।