तहसील मड़ावरा के ग्राम पिसनारी में सात मरीज आए डायरिया की चपेट में
ललितपुर के तहसील मड़ावरा के ग्राम पिसनारी में आये सात मरीज डायरिया के चपेट में,सभी मरीज बाहर से मजदूरी कर वापिस लौटे गॉव आते ही हुए बीमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा किया भर्ती।
ललितपुर के तहसील मड़ावरा के ग्राम पिसनारी में सहरिया समुदाय के सात लोग डायरिया के चपटे आ गए बातया जा रहा है कि ये सातों लोग मजदूरी करने झांसी जिले के मऊरानीपुर में काम करने गए थे,आज शाम।को जैसे ही ये गांव आये तभी इन को उल्टी दस्त होना सुरु हो गए ,पिसनारी गांव के प्रधान प्रतिनधि लक्ष्मन सिंह ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा में भर्ती करवाया,इस मे पार्वती पत्नी कोमल उम्र 24 वर्ष, सवो पत्नी सूरत उम्र 56 वर्ष,सदररानी पत्नी लक्ष्ने उम्र 50 वर्ष,मजली बहु पत्नी दलीप उम्र 45 वर्ष, अनिल पुत्र दलीप उम्र 17 वर्ष,नितत्या पुत्री कोमल उम्र 2 वर्ष,सुखपाल पुत्र अच्छेलाल उम्र 17 वर्ष,ये सब सहरिया समुदाय के बताए जा रहे है,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा के प्रभारी ने बातया की सही लोगो को इलाज किया जा रहा है अगर किसी हालात में सुधार नही होता तो जिला अस्पताल रिफर किया जाएगा।