उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

सोयाबीन की चोरी कर भाग रहे युवक को व्यापारी ने पकड़ा

3-4 अज्ञात लोग भागने में हुये कामयाब, एफआईआर दर्ज
ललितपुर। गल्ला मण्डी परिसर के पीछे स्थित गोदाम से लगातार चोरी हो रही सोयाबीन से परेशान व्यापारी ने स्वयं रेकी कर कुछ लोगों पर सोयाबीन चोरी करने का आरोप लगाया है। व्यापारी ने खाली बोरियों के साथ दबोचे एक युवक को पुलिस के सुपुर्द भी किया है। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर नामजद युवक के साथ 3-4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
शहर क्षेत्र के मोहल्ला बाहुबलिनगर निवासी देवेन्द्र कुमार जैन पुत्र स्व.नाथूराम जैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नवीन गल्ला मण्डी में स्थित गोदाम में उसका सोयाबीन बोरियों में भरा हुआ रखा था। उसे कुछ दिनों से संदेह हुआ कि उसके गोदाम में रखे सोयाबीन को कोई चोरी कर लेता है। देवेन्द्र जैन ने बताया कि उसने 20 अक्टूबर की रात अपने कुछ साथियों के साथ मण्डी परिसर के पीछे निगरानी की। रात करीब 12 बजे उसके गोदाम के रोशनदान से निकलकर 3-4 लोग बगल से लगी टीन शैड व बाउण्ड्री से कूदकर भागे, जिसमें एक युवक की पहचान खिरकापुरा निवासी राजा कुशवाहा पुत्र शंकर कुशवाहा के रूप में करते हुये यह भी बताया कि सबसे बाद में बाउण्ड्री से राजा कुशवाहा कूदा, जिससे उसके पैर में चोट भी लग गयी थी। व्यापारी देवेन्द्र ने बताया कि उसने अपने साथी भरत कोरी पुत्र रामकिशन कोरी के साथ दौड़कर राजा कुशवाहा को जो अपने हाथ में एक लोहे का धारदार बांका लिये हुये था को गोदाम में से चोरी करके भागते हुये पकड़ लिया। व्यापारी ने यह भी बताया कि राजा कुशवाहा ने काफी छीना-झपटी भी की, जिस कारण उसके हाथ की उंगली में चोट लग गयी। किसी प्रकार उसने अन्य लोगों की मदद से राजा कुशवाहा को मय बांका व जूट के दस खाली बोरियों के साथ पकड़ लिया और कोतवाली भेज दिया। व्यापारी ने यह भी बताया कि उसने वापस आकर गोदाम में रखे सोयाबीन की जांच की तो पाया कि करीब 150 बोरी वजन कुल 75 कुन्तल सोयाबीन चोरी चला गया है। पुलिस ने व्यापारी देवेन्द्र कुमार जैन की तहरीर पर राजा कुशवाहा व अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *