राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिकायतों का ज्ञापन सौंपा
तालबेहट। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी शिक्षकों की विभिन्न शिकायतों के समाधान को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि वीएलओ कार्य हेतु शिक्षक शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगायी गयी है। वर्तमान में विद्यालयों को निपुण विद्यालय वनाने का लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है। शिक्षक पूरे मनोयोग से वच्चो को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने के लिए जुटे हुए हैं। शिक्षकों की वीएलओ ड्यूटी लगाने से विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था चौपट हो जायेगी। इसके अलावा उच्च न्यायालय भी शिक्षकों के शिक्षणेत्तर कार्य करने पर रोक लगाई गई है। अतः वीएलओ ड्यूटी से शिक्षक शिक्षिकाओं की ड्यूटी निरस्त की जाये। प्रतिनिधिमंडल में व्लाक अध्यक्ष देशभक्त चतुर्वेदी, दशरथ सिंह पंथ, मनोज कुमार पस्तोर, बांकेबिहारी मिश्रा, आकाश झा आदि उपस्थित रहे।