उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

चार दिन बीतने के बाद भी ललितपुर पुलिस के हाथ खाली मासूम मूक बधिर बच्ची से रेप करने वाले अज्ञात रेपिस्ट का नहीं लगा सुराग

मेडीकल कॉलेज झांसी में चल रहा है मासूम का इलाज
ललितपुर। चार दिन पहले मूक बधिर बच्ची के साथ रेप करने वाले अज्ञात आरोपी तक ललितपुर पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पाई है, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में भले ही चार टीमें लगी हुई है, लेकिन अभी तक चारों में एक भी टीम को रेपिस्ट का सुराग तक नहीं लग पाया है, पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस हर एंगिल से जांच कर रही है। लेकिन जिस प्रकार आरोपी का अब तक सुराग नहीं मिल सका है, उससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपी मोबाइल आदि का प्रयोग नहीं करता है। इधर झांसी मेडीकल कालेज में भर्ती मासूम की हालत में थोड़ा बहुत सुधार हुआ है।
थाना जखौरा अंतर्गत एक गांव निवासी माता पिता अपनी 10 साल की मूक बधिर पुत्री को 19 अक्टूबर को घर पर छोडक़र मजदूरी के लिए चले गए थे। मां मजदूरी के लिए तो, पिता मूंगफली बेंचने के लिए गया हुआ था, इसी दौरान दिन में बच्ची को अकेला पाकर कोई अज्ञात युवक आया और उसके साथ दुष्कर्म करके भाग निकला। जब शाम छह बजे जब मां घर लौटी तो पुत्री कमरे में लहू लुहान अवस्था में पड़ी मिली, इसकी सूचना पति को दी, इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना देकर ललितपुर मेडीकल कालेज में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडीकल कालेज रिफर कर दिया था। इधर पिता ने बताया कि उसकी बच्ची के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने रेप किया है। पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपी के विरूद्व मामला दर्ज कर लिया था। यही नहीं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने पीडिता के माता पिता से घटना की जानकारी ली थी। उन्होंने घटना के खुलासे के लिए चार टीमें लगा दीं थीं। पुलिस टीमें सभी एंगिलों से जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटीं हैं। यहां तक की पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने मध्यप्रदेश के कुछ स्थानों पर दबिश दी है। मंगलवार की शाम तक पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिल सका है। जिससे कि आरोपी को गिरफ्तार कर सकें।
वहीं बताया जा रहा है कि मूक बधिर बच्ची मंद बुद्धि की भी है। जिससे वह कुछ भी नहीं बता पा रही है, कि उसके साथ किसने गलत काम किया है, उस दिन घर में कौन आया था। पुलिस टीम यह भी जांच कर रही है कि उस दिन गांव में कौन नया व्यक्ति आया है, या कौन गांव से गया था।
क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर, स्वॉट टीम प्रभारी अतुल तिवारी व सर्विलॉस सहित चारों टीमें लगातार आरोपी की तलाश में जुटीं हुयीं हैं। हर पहलू पर जांच भी कर रहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *