आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत विधिक माप विज्ञान विभाग द्वारा बांट माप एवं माप तौल उपकरणों के सत्यापन अभियान
झांसी जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आगामी आने वाले त्यौहारों में घटतौली के माध्यम से मुनाफा कमा रहे किराना मिष्ठान एवं अन्य दुकानदारों पर कार्यवाही किए जाने हेतु विभाग को निर्देशित किया उन्होंने कहा कि उपभोक्ता हित संरक्षण हेतु यह आवश्यक है कि व्यापारीगण द्वारा अपने प्रतिष्ठान एवं दुकानों में विधिक माप विज्ञान विभाग से सत्यापित एवं मुद्रांकित बांट-माप एवं माप तौल उपकरणों का प्रयोग किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को सामान सही वजन मात्रा में मिलें उन्हें घटतौली का सामना न करना पड़े जिलाधिकारी ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि त्यौहारों के दृष्टिगत घटतौली के प्रकरण की संभावना अधिक होती हैं जिस कारण उपभोक्ताओं को पर्याप्त धनराशि देने के बाद भी उचित मात्रा में सामान नहीं मिलता है। इसको रोकने के लिए विभाग द्वारा क्षेत्र में अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक मिठाइयों की दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए घट तौली को रोका जाए ताकि उपभोक्ताओं को सही मात्रा में सामान मिल सके जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में तहसील मोंठ कस्बे में 13 प्रतिष्ठानों का वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान बाँट-माप श्री दयाचंद्र गुप्ता ने घटतौली रोकने के लिए दुकानों पर टीम सहित छापामार कार्यवाही। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर इसी गति के साथ जारी रहेगा और जनपद के सुदूर क्षेत्रों में भी घटतौली रोकने के लिए अभियान को चलाते हुए लगातार कार्यवाही जाएगी वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान बांट-माप दयाचंद्र गुप्ता ने बताया कि तहसील मोंठ मुख्यालय पर विभिन्न प्रतिष्ठानों जाँच की गयी जिनका विवरण निम्नवत है मैसर्स पाठक स्वीट हाउस प्रो0 दया सागर पाठक 01 किलोग्राम मिठाई खरीदने पर 100 ग्राम मिठाई की धटतोली पायी गई चालान किया गया मैसर्स कविता स्वीट हाउस प्रो0 तेजसिंह कुशवाहा 01 किलोग्राम मिठाई खरीदने पर 146 ग्राम मिठाई की घटतौली पाई गयी तहसील मोंठ मुख्यालय पर प्रवर्तन कार्य के दौरान विभिन्न ज्वैलर्स की दुकानों का निरीक्षण किया जिसमें ज्वैलर्स मै0 श्याम जी ज्वैलर्स प्रो0 प्रवेश कुमार मै0 मुस्कान ज्वैलर्स प्रो0अनिल सोनी मै0 बालाजी ज्वैलर्स प्रो0 जय गोपाल सोनी प्रतिष्ठानों पर जांच के दौरान सभी के यहाँ इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन बिना मुहर के पाई गई जो कि नियम विरुद्ध है इसी क्रम में तहसील मुख्यालय पर विभिन्न किराना दुकानों को देखा जिसमें मै0 लक्ष्य किराना स्टोर प्रो0 शान्तनु अग्रवाल पवन अग्रवाल पुत्र रमेशचन्द्र दिलीप अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार रोहित अग्रवाल पुत्र महेश फुटकर गल्ला क्रेता एवं विक्रेता दुकानों पर प्रॉपर जांच की जिसमें सभी की यहां इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन बगैर मुहर की पाई गई जो कि अधिनियम विरुद्ध है प्रवर्तन कार्य के दौरान कपड़ा विक्रेता मै0 सतीश क्लाथ सेंटर प्रो0 संजीव अग्रवाल दुकान की जांच के दौरान लम्बाई मीटर को बगैर मुहर के पाया गया तहसील मोंठ मुख्यलय पर सरिया सीमेंट विक्रेता मै0 श्री कृष्णा ट्रेडर्स प्रो0 भारत सिंह एंंव मै0 रागिनी ट्रेडर्स प्रो0 मनोज कुमार अग्रवाल प्रतिष्ठानों की जांच के दौरान यहां प्रयोग किए जा रहे मशीनों को टेस्ट करने हेतु मौके पर निर्धारित क्षमता का टेस्ट बॉट उपलब्ध नहीं पाया गया इस प्रकार कुल सभी 13 तेरह प्रतिष्ठइस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों के प्रोपराइटर एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे