उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
कटरा बाजार मे रंगे हाथ पकड़ा गया जेब कतरा

ललितपुर के कटरा बाजार मे रंगे हाँथ पकड़ा गया जेब कतरा
ललितपुर के कटरा बाजार मे आज खरीदारी कर रहे लोगों की जेब काटने बाला जेब कतरे को स्थानीय लोगों न पकड़ लिया,,बाजार मे हलचल देख मौक़े पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जैसे ही जेब कतरे को पकड़ने का प्रयास किया तो जेब कतरा उत्पात मचा दिया
आधा दर्जन पुलिस कर्मियों ने किसी तरह जेब कतरे को गिरफ्तार कर चौकी पहुंची,,,त्यौहार के मद्देनज़र बाजार खरीदारों की भीड़ है जिसका फायदा उठा कर चोर और जेब कतरे भी सक्रिय हो गए जो लोगो के जेब और पर्स पर हाँथ साफ कर रहे है
हालांकी चप्पे चप्पे पुलिस तौनात है जिससे जो लोगों को सुरक्षा का एहसास कराती है लेकिन बाजार जाने बाले लोगों को भी साबधानी और सतर्कता रखने की आवश्यकता है….