दुकानदार ने अभिहीत अधिकारी पर लगाया उत्पीडऩ करने का आरोप
50 हजार रुपये की अवैध मांग करने का भी आरोप, डीएम को भेजा शिकायती पत्र
कार्यवाही न होने पर पत्नी व बच्चों के साथ आमरण अनशन पर बैठने की बात कही
ललितपुर। कन्फेन्सरी की छोटी सी दुकान चलाने वाले फुटकर दुकानदार ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहीत अधिकारी पर मानसिक उत्पीडऩ करते हुये धमकाते हुये 50 हजार रुपये की अवैध सुविधा शुल्क की मांग करने का आरोप लगाते हुये जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भेजा है। शिकायती पत्र के मार्फत दुकानदार ने अभिहीत अधिकारी पर दुकान पर आकर बेइज्जत करने से सदमे में होने का की बात कहते हुये कार्यवाही न होने पर पत्नी व बच्चों के साथ आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होने की बात कही है।
तुवन से तालाबपुरा रोड स्थित फार्मेसी मार्केट में कन्फेन्सरी की दुकान का संचालन कर रहे दुकानदार लोकेश साहू ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहीत अधिकारी पर धमकाने का आरोप लगाया है। पीडि़त दुकानदार ने बताया कि विभाग द्वारा दुकानदारों से तिमाही वसूली की जाती थी, जिसे न देने पर सेम्पल भरने की धमकी दी जाती थी। मामले की शिकायत दुकानदार ने जिलाधिकारी के समक्ष पूर्व में की थी। आरोप है कि इसी शिकायत को लेकर अभिहित अधिकारी द्वारा उसका मानसिक उत्पीडऩ शुरू किया गया है और शिकायत करने पर जेल भिजवाने की धमकी लगातार दी जा रही है। आरोप लगाया कि उक्त अधिकारी द्वारा बीती 28 सितम्बर को उसकी दुकान आकर बेइज्जत करते किया गया, जिससे पीडि़त को काफी आघात पहुंचा है। बड़ा आरोप लगाते हुये दुकानदार ने बताया कि उक्त अधिकारी द्वारा उससे 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है। अब पीडि़त ने बताया कि वह मानसिक रूप से काफी प्रताडि़त हो चुका है और उसके पास इतनी बड़ी रकम नहीं है, जिस पर उक्त अधिकारी लगातार उसे धमका रहे हैं। ऐसे में उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराते हुये उक्त अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठाते हुये अन्यथा की स्थिति में पत्नी व बच्चों के साथ आमरण अनशन पर बैठने की बात कही है।
ज्ञापन देकर कहा, उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं :
इस सम्बन्ध में व्यापारियों के नेतृत्व में एक ज्ञापन सदर विधायक रामरतन कुशवाहा को सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने सहायक आयुक्त खाद्य पर व्यापारी को प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुये फर्जी शिकायतें कराने का आरोप लगाया। प्रकरण में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने जिलाधिकारी से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने और व्यापारी पर उत्पीडऩात्मक कार्यवाही न किये जाने के निर्देश जारी किये हैं। ज्ञापन पर युवा जिलाध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा, लोकेश साहू, मधुर जैन, वर्णित जैन, वासु जैन, अब्बू गुप्ता, शुभम साहू, अनिल गुप्ता, अंकु, अभिषेक आदि व्यापारी मौजूद रहे।