स्वशाषी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर को दान की देह व अंग
देहदान व अंगदान मनुष्य जीवन का सर्वोच्च कार्य : डा. डी.नाथ
स्वशाषी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर को दान की देह व अंग
वरिष्ठ सपा नेता खुशालचन्द्र साहू के इस फैसले की हो रही सर्वत्र सराहना
ललितपुर। बार क्षेत्रांतर्गत ग्राम चिगलौआ बुरौगांव से मुख्यालय के मोहल्ला तालाबपुरा में बसकर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रह रहे खुशालचंद्र साहू समाजवादी पार्टी के पुराने वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं। विगत दिनों खुशालचंद्र साहू की धर्मपत्नी श्रीमती शान्तिदेवी साहू का कॉर्डियोलॉजी कानपुर में निधन होने के उपरान्त उनका पार्थिव शरीर भी कानपुर व आगरा मेडीकल कॉलेज को दान कर दिया था, जिससे कि शल्य चिकित्सा एवं विज्ञान के क्षेत्र में अध्ययन कर रहे राष्ट्र के भविष्य मेडिकल छात्रों को नई तकनीकियों की जानकारी हो सके। ऐसे विषम समय में इतना बड़ा फैसला लेना हृदय को हिमालय की तरह विशाल करने वाला था। इसी राह पर आगे बढ़ते हुये अब खुशालचंद्र साहू ने स्वयं के शरीर की रचना को स्वशाषी राजकीय चिकित्साय महाविद्यालय ललितपुर में देहदान व अंगदान करने का फैसला किया है। इस घोषणा को अमल में लाने के लिए खुशालचंद्र साहू ने अपनी देहदान व अंगदान का शपथ पत्र शरीर रचना (एनाटॉमी) विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विष्णु दत्त पाण्डेय के समक्ष मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डा.डी.नाथ को सौंपा। इस पत्र में उन्होंने अपने पुत्रों व पुत्री और नाते-रिश्तेदारों से इस जनकल्याणकारी कार्य को पूर्ण करने का हवाला देते हुये विशेष उल्लेख किया है। उन्होंने देहदान और अंगदान को अपनी अंतिम इच्छा स्वीकार करते हुये इसे ही अपनी वसीयत बताया। ताकि जनहित में मानव कल्याण और परोपकार के लिए इसका उपयोग किया जा सके। यह भी बताया कि उनकी मृत्यु उपरान्त बिना किसी प्रकार का विलम्ब किये तत्काल विभाग को सूचना देते हुये चिकित्सा विशेषज्ञों की राय में जो भी अंग उपयोगी हों, ऐसे सभी अंग समय से निकालकर सुरक्षित कर लिये जायें, ताकि जरूरतमंदों को ट्रान्सप्लाण्ट हो सकें। ताकि शरीर रचना विज्ञान विभाग के माध्यम से चिकित्सा, शिक्षा, अनुसंधान एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी जगत की उन्नति के लिए किये जाने वाले जनकल्याण व परोपकार की भावना साकार हो सके। इस वसीयत को सौंपने के दौरान सीएमएस डा.मीनाक्षी सिंह, डा देश निधि सिंह, डा मधुरेन्द्र सिंह, डा.योगेन्द्र सिंह, डा श्रुति सिंह, भरत कुमार, मुजफ्फर खान, मयंक पटैरया, श्रीमति ज्योति सिंह लोधी, हृदेश यादव मुखिया, परवेज पठान, मोंटी शुक्ला, चारु सतभैया, रामप्रताप सिंह, शत्रुघन यादव, संतोष खजुरिया, सुनील साहू आदि मौजूद रहे।