अब कर्नाटका एक्सप्रेस से यात्री का पर्स चोरी
यह मामला भी एक माह बाद हुआ दर्ज
ललितपुर। ट्रेनों में पर्स, मोबाइल, यात्री सामान इत्यादि चोरी होने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। लम्बी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में चोरी की घटनाओं के बढऩा जीआरपी पुलिस के लिए शुभ संकेत नहीं है। छोटी-छोटी चोरी की वारदातों पर समय से रोक न लग पाने के कारण भविष्य में कोई बड़ा घटनाक्रम घटित होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। ट्रेनों में अवैध बैण्डर और अराजक तत्वों पर सख्ती से नजर रखी जाना काफी महत्वपूर्ण है। बीते दिनों जीआरपी ललितपुर थाने में चलती ट्रेनों से लेडीज बैग चोरी होने के दो मामले दर्ज किये गये थे, तो वहीं गुरूवार को अपराह्न करीब ड़ेढ़ बजे कर्नाटका एक्सप्रेस में भी लेडीज बैग चोरी होने का एक और मामला दर्ज किया गया है।
रनिंग ट्रेन संख्या 12628 कर्नाटका एक्सप्रेस में सफर कर रहे कर्नाटक राज्य के धर्मपुरी के पास बैंगलुरू निवासी मलार परिमोगन ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराते हुये बताया कि वह ऋषिकेश मथुरा से बैंगलोर के लिए सफर कर रहे थे। बताया कि वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन झांसी रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलने पर कोई अज्ञात बदमाश एक लेडीज बैग चोरी कर ले गया। उक्त लेडीज बैग में नोकिया कम्पनी का मोबाइल फोन जिसकी अनुमानित कीमत 10 हजार रुपये, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ए.टी.एम., वोटर आई.डी., वर्किंग कार्ड आई.डी. कार्ड एक्स. एम.पी. था। आरोप है कि कोई बदमाश झांसी रेलवे स्टेशन पर चोरी कर ले गया। यह शिकायत मुख्य आरक्षी नीरज कुमार ने प्रमाणित करते हुये मुख्य आरक्षी राज चौरसिया से टाइप करवाकर नकल करवायी गयी है। मलार परिमोगन की शिकायत पर जीआरपी ललितपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
अमृतसर दादर व ए.पी. एक्सप्रेस के बाद अब कर्नाटका एक्सप्रेस में हुयी घटना
बीते दिनों अमृतसर दादर एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में सफर कर रहे अनूप इक्का की पत्नी प्रतिमा का लेडीज बैग अज्ञात बदमाशों द्वारा चलती ट्रेन से चोरी कर लिया गया था। इसी प्रकार एक माह पहले आन्ध्रा प्रदेश के नेल्लोर अंतर्गत नबाब पेठ ऐल्लूर, अल्लुर डोर नं.11-12-153 निवासी 40 वर्षीय वेणुगोपाल पुत्र वेंकटराऊ का हैण्ड बैग भी अज्ञात चोरों द्वारा आरक्षित बोगी से चोरी कर लिया गया था। इन घटनाओं के बाद अब कर्नाटका एक्सप्रेस से कर्नाटक राज्य के धर्मपुरी के पास बैंगलुरू निवासी मलार परिमोगन ने भी लेडीज बैग चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है।