उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

झंडा दिवस पर मडावरा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने ध्वजारोहण, दिलाई शपथ

 

मडावरा गिरार मदनपुर थाना परिसर में शनिवार को झंडा दिवस मनाया गया पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके श्रीवास्तव व थानाध्यक्षों ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। इस दौरान मडावरा थाने में पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके श्रीवास्तव ने डीजीपी के संदेश को भी पढ़कर सुनाया। साथ पुलिसकर्मियों को कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने को शपथ दिलाई। साथ ही पुलिस को ध्वज लगाया पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके श्रीवास्तव ने कहा कि यूपी पुलिस के इतिहास में 23 नवंबर का दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन को पुलिस झंडा दिवस के रूप में मनाती है। इस दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर और ध्वज प्रदान किया था। पुलिस ध्वज का प्रतीक (स्टीकर) वर्दी की बांई जेब के ऊपर लगाया जाता है। कहा कि ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है और गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है। इस दौरान थाना प्रभारी सही उपनिरीक्षक ओर पुलिस वल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *