ट्रांस्फार्मर के बगल में रखा अस्थाई बाथरूम कंटेनर हटाने की मांग
शाही रोड पर यह भारी भीड़भाड़ वाला है इलाका
ललितपुर। शाही रोड पर भीडभाड़ वाला इलाका, जहां नगर पालिका परिषद की ओर से सार्वजानिक पेशाबघर अस्थाई रूप रखा है, जिससे ठीक बाजू में और ऊपर विद्युत सप्लाई के ट्रांसफार्मर लगे हुए है। उन ट्रांसफार्मर से तेल आदि बहता रहता है। कोई भी अपनी घटना घट सकती है। इस समस्या को लेकर जागरूक दुकानदारों ने जिला अधिकारी को अवगत कराया था, जहां उन्होंने यह भी कहा था कि शीघ्र ही यह है ट्रांसफार्मर होने की वजह से हट जाएगा। ऐसा नहीं है नगर पालिका परिषद ने एक अस्थाई बाथरूम हटा भी दिया है, लेकिन अभी एक और लगा हुआ है, जिससे कोई भी अनहोनी घटना कभी भी घट सकती है। अभी हाल ही में झांसी मेडिकल कॉलेज में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 17 नवजात शिशु असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं। प्रशासन इतनी बड़ी घटना के बाद भी ललितपुर के इस भीड़भाड़ वाले इलाके में यदि ट्रांसफार्मर के पास से अस्थाई बाथरुम नहीं हटती है तो कोई भी बड़ी घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस महावीर प्याऊ के आस-पास चाट पकौड़ी के ठेले भी हैं, जो कि घरेलू गैस सिलेण्डरों का उपयोग करते हैं। कभी भी कोई घटना घट सकती है। जनहित में नगर पालिका परिषद को जिलाधिकारी का आदेश का पालन करते हुए तत्काल प्रभाव से यह अस्थाई बाथरूम हटा कर अन्यत्र स्थित किया जाना आवश्यक है।