आयुष्मान आरोग्य केंद्र रोंडा पर सास बहू बेटा सम्मेलन का हुआ आयोजन
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य केंद्र रोंडा पर आज सास बहू बेटा सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें परिवार नियोजन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में बाल विवाह को रोकने वह बच्चों में 3 वर्ष का अंतर रखना पर जानकारी दी गई।उपस्थित सीएचओ एएनएम व जागरण पहल डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के लोगों ने संक्रामक रोगों से लड़ने के लिए महिलाओं को को बच्चों के टीकाकरण समय पर करने के लिए कहा डायरिया घातक बीमारी है इसकी रोकथाम ना होने पर बच्चों को जान का खतरा भी हो सकता है कार्यक्रम के समय शिवानी ताम्रकार सीएचओ,शिवम यादव सीएचओ,सुकृति बुंदेला एएनएम, ललिता कौशल्या द्रौपदी कमल काजल सीमा राम कुमारी बबिता नीतू रानी संगिनी सुमन दुबे सुमन देवी पुष्पा देवी कमलेश सहायका के साथ डायरिया नेता जीरो कार्यक्रम से संगम मिश्रा गौरव जैन उपस्थित रहे।