संविधान दिवस के अवसर पर मार्च पास्ट एवं एकता दौड का हुआ आयोजन
संविधान दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स ललितपुर में “भारत के संविधान” की प्रस्तावना व मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराते हुए संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों की शपथ दिलाई गई ।
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती वर्ष पर्यन्त मनाये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तावित कार्ययोजना के अंतर्गत #संविधान_दिवस के अवसर पर पुलिस अधि0/कर्म0गण द्वारा प्रतिभाग कर,मार्च पास्ट एवं एकता दौड का किया गया आयोजन ।
संविधान दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स ललितपुर में डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, पुलिस के अधि0/कर्म0गणों को “भारत के संविधान” की प्रस्तावना के तहत भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी,पंथ-निरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने व मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराते हुए संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों की शपथ दिलाई गई ।
पुलिस लाइन ललितपुर से लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती वर्ष पर्यन्त मनाये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तावित कार्ययोजना के अंतर्गत #संविधान_दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधि0/कर्म0गण द्वारा प्रतिभाग कर,मार्च पास्ट एवं एकता दौड का आयोजन किया गया ।
इसी क्रंम में संविधान दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देंशन में जनपदीय पुलिस द्वारा, जनपद के समस्त थानों पर पुलिस के अधि0/कर्म0गणों को “भारत के संविधान” की प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराते हुए संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों की शपथ दिलाई गई तत्पश्चात अपने अपने थाना क्षेत्रों में मार्च पास्ट एवं एकता दौड का आयोजन किया गया ।