खेत पर बने मकान में खाना खा रहे दम्पत्ति पर हमला
गूंगे-बहरे पति से मारपीट करने का आरोप, एफआईआर दर्ज
ललितपुर। निकटवर्ती ग्राम कल्यानपुरा निवासी सीमा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति दमरू पुत्र रणऊ कुशवाहा जन्म से ही गंूगे-बहरे हैं। बताया कि बीती 20 नवम्बर को वह अपनी नाबालिग पुत्रियों व पति के साथ कुआ वाले घर के अंदर रात करीब 9 बजे खाना खा रही थी। तभी गांव के दयाराम पुत्र गोरेलाल, पुष्पेन्द्र पुत्र दयाराम व लली पत्नी दयाराम हाथों में लाठी-डण्डा लेकर घर के अंदर घुस आये और गालियां देने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने आग बबूला होते हुये उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। तभी उसकी पुत्रियां चिल्लायी तो दूसरे खेत पर रहने वाले गांव के भागीरथ पुत्र सुम्मे मौके पर आ पहुंचे, जिन्होंने बीच-बचाव किया तो उक्त लोगों ने भागीरथ के साथ भी मारपीट कर दी। आरोप है कि उक्त लोग उसे जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकले। तदोपरांत उसने डायल 112 को फोन लगाकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके घायल पति को 108 एम्ब्युलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया गया। महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 333, 352, 115 (2), 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।