उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

जैन समाज ललितपुर ने पक्षी अस्पताल की रखी आधारशिला

 

● पशु -पक्षियों की सेवा के लिए समर्पित होगा अस्पताल -मुनि अविचल सागर

(ललितपुर) दिगंबर जैन पंचायत समिति ललितपुर के तत्वावधान एवं दया भावना फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत मुनि अविचल सागर महाराज की प्रेरणा से प्रस्तावित आचार्य श्री विद्यासागर गौ उपचार अस्पताल एवं मुनि सुधासागर पक्षी अस्पताल का शिलान्यास एवं भूमि पूजन नेशनल हाइवे पर ग्राम खडेरा में किया गया।कार्यक्रम के पूर्व मंगलाचरण जैन पंचायत के मंत्री कैप्टन राजकुमार जैन ने किया। ध्वजारोहण शिक्षक राजीव बजाज,डां० संजीव जैन बजाज,सचिन जैन बजाज,विजय जैन “कल्लू”पत्रकार परिवार एवं हुकुमचंद्र,शशांक जैन कवराटा परिवार झांसी ने किया। मुनि संघ का पादप्रक्षालन करने का सौभाग्य ध्वजारोहण पुण्यार्जको द्वारा किया गया।शिलान्यास की क्रियायें पं० जयकुमार जैन सीरोंन द्वारा सम्पन्न करायी।इस दौरान मुनिभक्तों ने ग्वालियर,झांसी से आकर गुरूचरणों में श्रीफल भेंट किए।इस दौरान धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि अविचल सागर महाराज ने कहा कि पशु-पक्षियों के उपचार हेतु अस्पताल का निर्माण होना भगवान महावीर स्वामी के संदेश करूणा,
अहिंसा एवं जीवदया का संदेश देने वाला है।ललितपुर जैन समाज की यह अनुकरणीय पहल लोगों को जीवदया का संदेश देगी।इस मौके पर दिगम्बर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष डां० अक्षय टडैया, महामंत्री आकाश जैन, कोषाध्यक्ष सौरभ जैन सीए संयोजक सनत जैन खजुरिया एवं दिगम्बर जैन पंचायत समिति के पदाधिकारी,श्रद्धालु मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री आकाश जैन ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *