डीजल शेड झाँसी विभाग के कई लोगों ने NCRES की सदस्यता ग्रहण की
नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज संघ की कर्मचारियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने की ईमानदार, स्वच्छ और बेदाग छवि से प्रभावित होकर डीजल शेड झाँसी विभाग के कई लोगों ने सदस्यता ग्रहण की और मान्यता के चुनाव में चुनाव चिन्ह उगता सूरज पर मुहर लगाने की प्रतिबद्धता जताई। मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह एवं मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल के नेतृत्व में पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए निम्न साथियों ने डीजल शेड शाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द्र बोस एवं उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिसौदिया, राकेश खरे, सतीश यादव, चंद्रपाल, कुदरत अली की अगुवाई में विश्वास व्यक्त किया। शामिल होने वालों में मुख्य रूप से रामशरण NCRMU के संगठन मन्त्री के साथ कई लोगो ने आस्था व्यक्त की जिसमे ,नरेन्द्र गौतम
,जय प्रकाश चौहान,सुशील दुवे,
,दिव्यांक मौर्या,गौरव प्रताप,भोमा लाल मीना,जाफर अली,मुकेश सविता,अमित कुमार,महेश यादव,पवन बंशल,देशराज पुरी,धर्मवीर कुमार,बादल कुमार,नीरज सोनी,अनिल कनौजिया,लोकेश यादव,धीरेन्द्र कुमार,अर्जुन कुमार,कृष्णा कुमार,मनोज माहौर,विनय गुप्ता,अमित यादव,अरुण मौर्या,सुनील रायकवार,शाहरुख खान,प्रदीप कुमार,अर्जुन सिंह,आशीष भारद्वाज,वरुण पांडेय,सुबोध कुमार,राजू कुमार,सुनील,राजेश के साथ सदस्यता ग्रहण की।
सभी साथियों का संघ की पट्टिका एवं टोपी पहनाकर स्वागत किया गया एवं आभार विवेक चढ्ढा ने व्यक्त किया।