उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

पीएम सूर्यघर मीटर रीडर्स का प्रशिक्षण योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं की जानकारी होगी दर्ज : सीडीओ

ललितपुर। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत विद्युत विभाग में कार्यरत मीटर रीडर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास भवन सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। परियोजना अधिकारी नेडा राजेश कुमार बघेल द्वारा बताया गया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जनपद में अब तक 1608 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है जिसके सापेक्ष 388 संयंत्रों की स्थापना की जा चुकी है और भारत सरकार द्वारा सब्सिडी भी लाभार्थियों के खाते में भेजी जा चुकी है। इस योजना के संचालन में मीटर रीडर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। मीटर रीडर्स द्वारा बिल रीडिंग के समय सोलर पैनल से उत्पादित विद्युत को कुल विद्युत से घटाना होता है और उपभोक्ता को भी इसके संबंध में अवगत कराना है। प्रशिक्षण में उपस्थित अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम गोविंद जायसवाल द्वारा मीटर रीडर्स को विद्युत रीडिंग की पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा नेट मीटर्स के विभिन्न घटकों से अवगत कराया गया तथा नेट मीटर के माध्यम से विद्युत रीडिंग का व्यवहारिक गहन प्रशिक्षण दिया गया। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय राहुल सिंह के द्वारा बिल रीडर्स को विगत बैठक में दिए गए प्रारूप पर सूचना 20 दिसंबर तक उपलब्ध कराने को लिए कहा गया और बताया गया। इस प्रारूप में ऐसे उपभोक्ताओं का विवरण दर्ज होगा जो पीएम सूर्यघर योजना का लाभ लेना चाहते हैं और उसके संबंध में जानकारी चाहते हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त मीटर रीडर्स को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि वह पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जो भारत सरकार की एक फ्लैगशिप योजना है। घरेलू विद्युत संयोजन वाले उपभोक्ता के घर पर सोलर पावर प्लांट की स्थापना हो जाने पर उसको लगभग मुफ्त बिजली प्राप्त होने लगती है। मीटर रीडर्स अपने भ्रमण के समय प्रत्येक उपभोक्ता को इस योजना के संबंध में अवगत कराएंगे तथा उनका विवरण भी दर्ज करेंगे। मीटर रीडर्स सौर ऊर्जा से बनने वाली यूनिट से भी उपभोक्ता को जानकारी देंगे जिससे कि सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादित होने के अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। योजना के संबंध में होने वाली विद्युत बिल की बचत से भी समस्त उपभोक्ताओं को अवगत करायेगें। प्रशिक्षण बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी, अवर अभियंता, मीटर रीडर्स तथा ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाली विद्युत सखियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *