उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञाप


बस सेवा , पाली घटवार मार्ग के चौड़ीकरण , सब पोस्ट ऑफिस की रखी मांग
पाली । नगर पंचायत पाली के पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर पाली लोगों की जरूरत के मुताबिक एक ज्ञापन जिलाधिकारी ललितपुर को देकर सुविधाओ को मुहैया कराए जाने की मांग रखी ।
पाली के दसों पार्षदों ने एक साथ अपने नामों के लेटरपैड टाइप करा कर रख लिए ताकि वह अपने वार्ड के साथ नगर विकास में मिलकर बड़ी भूमिका निभा सके । जिसके तहत पार्षदों ने जिलाधिकारी ललितपुर को लिखे ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पाली एक बड़ी आबादी पान की खेती कर अपनी आजीविका का निर्वाहन करती है लेकिन कोरोना काल से रोडवेज बस का संचालन पाली से बन्द हो गया , जिससे पान किसानों की उपज बड़ी मंडियों तक नहीं पहुंच पाता और मजबूरन किसानों को अपनी उपज ओनेपौने दामो पर बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है । किसानों के पान बरेली आदि महानगरों तक पहुंचे इसके लिए पाली से रोडवेज बस के संचालन की मांग रखी । दूसरी मांग में पाली घटवार मार्ग के चौड़ीकरण की मांग रखी । बताया कि ललितपुर मुख्यालय को जाने वाला यह मार्ग सुगम है एवं इसकी दूरी भी कम है , जिसके चलते यह आवागमन भी ज्यादा होता है । सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से यह रास्ता बड़ा सुलभ हो जाएगा । अपनी तीसरी मांग रखते बताया कि पाली में जो डाकघर खुला है वह आबादी क्षेत्र से बड़ी दूर है , जिससे लोगों को परेशानी होती है साथ ही पाली सब पोस्ट ऑफिस की मांग रखी ताकि उससे सम्बंधित कार्य के लिये दूसरी जगह न जाना पड़े । ज्ञापन पर , रुक्मणि , गीता देवी , प्रभा चौरसिया , लक्ष्मी रजक , रानू दुबे , प्रियंक जैन , मनोज चौरसिया , हरिराम चौरसिया , विराट पंथ , घनश्याम चौरसिया के हस्ताक्षर बने थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *