उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
रणछोड मंदिर के गेट का ताला तोड़ अज्ञात चोर चोरी कर ले गए दान पात्र

ललितपुर । थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम धौजरी स्थित रणछोड धाम में अज्ञात चोर शनिवार की रात मुख्य मंदिर के गेट का ताला तोड़कर मंदिर में रखे दान पात्र को चोरी कर ले गए । सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो ताला टूटा मिला व दान पात्र गायब मिला । जबकि मंदिर में 24 घण्टे पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहता है । चोरी की घटना की जानकारी लगते ही चौकी इंचार्ज धौर्रा मौके पर पहुंच गए है ।