उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
देर रात अचानक निरीक्षण पर निकले डीएम, अतिक्रमण को लेकर दिए दिशा निर्देश

ललितपुर। शुक्रवार देर रात जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी अचानक शहर के निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उन्होंने तुवन मंदिर से घंटाघर तक शहर से हटाए गए अतिक्रमण की स्थिति देखी। वहीं उन्होंने सडक़ें चौड़ीकरण के लिए स्थिति को जाना। तो वहीं उन्होंने होर्डिंग स्टेक्टचर को हटाने सहित वाईफाई कैमरों को परखा। मकान से निकले छज्जे की जांच कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वह रेन बसेरों के इंतजामात देखे। जहां उन्होंने व्यवस्थाएं दुरूस्त मिलीं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव, एडीएम सदर चंद्रभूषण सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, नगर पालिका ईओ दिनेश कुमार, पीडब्लूडी के अधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।