बजर्रा गांव के किसानों सिंचाई के लिए पानी की मांग की , प्रदर्शन कर सौंपा एसडीएम को ज्ञापन , बोले भड़राउ माइनर में नहीं पहुंच रहा पानी

ललितपुर में बजर्रा गांव के किसानों सिंचाई के लिए पानी की मांग की , प्रदर्शन कर सौंपा एसडीएम को ज्ञापन , बोले भड़राउ माइनर में नहीं पहुंच रहा पानी
ललितपुर के ग्राम बजर्रा में सिंचाई के लिए नहर का पानी भड़राउ माइनर में नहीं मिलने से अधिकतर किसानों की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई है । सोमवार को अनेक किसानों ने मुख्यालय पहुंच कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पानी पहुंचाए जाने की मांग की है ।
थाना महरौनी अंतर्गत ग्राम बजर्रा के अनेक किसानों ने सोमवार को राजेन्द्र सिंह यादव वर्क नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सोंपते हुए बताया कि गांव के अनेक किसानों ने कर्ज लेकर खेती की है ,लेकिन गांव से निकली नहर के भड़राउ माइनर में पानी नहीं पहुंचने से किसानों को फसल की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है ,जिसके चलते फसले पानी के अभाव में सूखने की कगार पर पहुंच रही हैं । ज्ञापन देते समय अनेक किसान मौजूद रहे ।